उत्तराखण्ड

विकास को तमाचा:- डेमू ट्रेन में फंस कर गंभीर घायल यात्री 1 घंटे तक लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में तड़पता रहा…………. लाचार और बेबस दिखे रेलवे अधिकारी…………

लालकुआं। डेमू ट्रेन में फंसा यात्री 1 घंटे तक प्लेटफार्म में पड़ा तड़पता रहा, लालकु।आं में न मिली एंबुलेंस, रेलवे चिकित्सालय में नहीं थे चिकित्सा कर्मी, पीएसपी लालकुआं भी दोपहर 2 बजे हो गया था बंद, बाद में हल्द्वानी से आई 108 में भेजा गया गंभीर हालत में यात्री को, चीखते चिल्लाते गंभीर रूप से जख्मी यात्री को देखकर मौके पर मौजूद लोगों का दिल दहल गया, बाद में किसी ने नगर से एक निजी चिकित्सक को बुलाकर उसे दर्द निवारक इंजेक्शन दिया, इसके बावजूद घायल यात्री लगातार तड़पता रहा। रेल कर्मियों का कहना था कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसा उक्त 50 वर्षीय यात्री काफी दूर तक रगड़ता गया, रेल कर्मियों ने तत्परता से उसे आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर तो निकाल लिया, परंतु वह प्लेटफार्म में 1 घंटे तक उपचार के अभाव में तड़पता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............


रेल महकमा जहां लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कर इसे बृहद रूप प्रदान करने के दावे कर रहा है, वही जमीनी हकीकत यह है कि लालकुआं रेलवे स्टेशन में न तो चिकित्सा व्यवस्था है, और ना ही यहां रोगियों को उठाने के लिए एक अदत स्ट्रेचर ही मौजूद है, लालकुआं नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोपहर 2 बजे बंद हो जाता है, तथा यहां सेवा करने वाली 108 लगातार सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजी रहती है, कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और रेल के अधिकारियों द्वारा दर्जनों स्थानों एवं संस्थानों में फोन किए गए, परंतु कहीं से एंबुलेंस नहीं मिल सकी, क्योंकि गंभीर रूप से जख्मी यात्री रामपाल के कमर में गंभीर चोट थी जिसके कारण उसे बिठाया नहीं जा सकता था, स्ट्रेचर के अभाव में भी घायल यात्री को प्लेटफार्म से नहीं उठाया जा सका, जब डेढ़ घंटे बाद 108 सेवा पहुंची तब जाकर उसे हल्द्वानी को रवाना किया जा सका। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि शनिवार को रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव रहता है इसलिए कोई भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

लालकुआं स्टेशन में बिताए गए गंभीर घायल रामपाल के वह डेढ़ घंटे रामपाल को गंभीर पीड़ा से रूबरू कराते हुए असहनीय कष्ट दे रहे थे, साथ ही मौके पर मौजूद लोग भी उसके दर्द को महसूस करके अत्यंत द्रवित हो रहे थे। तथा शासन प्रशासन समेत रेल महकमे को कोस रहे थे। उनका कहना था कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च जरूर किए परंतु इतने बड़े जंक्शन में स्वास्थ्य सेवा बदहाल स्थिति में पहुंच गई तथा एक स्ट्रेचर तक स्टेशन में नहीं रखा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….


फोटो परिचय- लालकुआं रेलवे प्लेटफार्म में तड़पता यात्री और आसपास खड़े लाचार रेलकर्मी एवं आरपीएफ के जवान

To Top