उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता को गौला नदी के प्रकोप से बचाने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने हाथी कारीडोर क्षेत्र में कर दिया यह बड़ा काम…… पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। आगामी मानसून सत्र में गौला नदी के तेज प्रवाह से बिंदुखत्ता क्षेत्र को बचाने के लिए हाथी कारीडोर क्षेत्र में मजबूत चैनल निर्माण के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी।
आगामी मानसून सत्र के मध्यनजर और विगत वर्ष गौला नदी द्वारा बिंदुखत्ता क्षेत्र में किए गए जबरदस्त भू कटाव को देखते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ हाथी कारीडोर क्षेत्र का निरीक्षण शनिवार की दोपहर बाद किया, इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्ष गौला नदी द्वारा बिंदुखत्ता क्षेत्र में किए गए जबरदस्त भू कटाव के बाद वन विभाग द्वारा नदी डायवर्जन का कार्य किया गया था, इसके बावजूद आगामी मानसून सत्र को देखते हुए बिंदुखत्ता क्षेत्र में गौला नदी द्वारा और कटाव ना हो इसके लिए देवरामपुर क्षेत्र से लगभग 600 मीटर क्षेत्र में नदी चैनेलाइजेशन करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही हैं। इस अवसर पर तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार, गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी सहित वन विभाग एवं राजस्व विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए हाथी कारीडोर क्षेत्र में गौला नदी का निरीक्षण करते अधिकारीगण

To Top