उत्तराखण्ड

रॉयल्टी की दरें कम करने की मांग को लेकर खनन व्यवसायियों ने लालकुआं से हल्द्वानी तक किया यह बड़ा काम… .. पढ़ें खबर…. देखें वीडियो

रॉयल्टी कम करने को लेकर खनन व्यवसायियों ने लालकुआं से लेकर हल्द्वानी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घूम कर आज हल्द्वानी में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए सहयोग मांगा, व्यापार मंडल समेत तमाम सामाजिक संगठनों ने दिया आंदोलन को समर्थन,

लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों का मोटाहल्दू में धरना प्रदर्शन जहां जारी रहा। वही खनन व्यवसाईयों ने लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर समर्थन मांगा, तथा आज हल्द्वानी में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी एवं रूपरेखा तय की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..


दर्जनों की संख्या में प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घूम घूम कर समर्थन मांगते खनन व्यवसायियों ने कहा कि खनन रॉयल्टी की दरें उच्च स्तर पर करने के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए मोटी रकम साढ़े 7 हजार रुपए निर्धारित कर दी है, जबकि बाजार में जीपीएस सिस्टम 12 सौ से 15 सौ तक का लगाया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में गाड़ियों की फिटनेस 14 सौ रुपये में की जा रही थी, वही फिटनेस अब 14 हजार 5 सौ रुपये में की जा रही है। खनन व्यवसायियों ने कहा कि उनका व्यवसाय सरकार की इन गलत नीतियों के चलते पूरी तरह अब चौपट हो चुका है, इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की कथा खनन व्यवसायियों के आंदोलन को जायज बताया।
इस अवसर पर समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह नयाल, धर्मेंद्र मेहरा, मोहन तिवारी, कैप्टन इंदर सिंह, नंदन नैनवाल, नवीन अंडोला, लक्ष्मी दत्त, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और कांग्रेसी नेता भुवन पांडे सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।
वही मोटाहल्दू में भी पूरे दिन धरना चलता रहा, इस दौरान खनन व्यवसायियों ने आज हल्द्वानी में होने वाले विशाल प्रदर्शन की रूपरेखा भी तय की। इधर खनन व्यवसायियों के आंदोलन को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है।
फोटो परिचय- एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम लागू करने की मांग को लेकर लालकुआं बाजार में जनसंपर्क करते खनन व्यवसाई

To Top