लालकुआं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं द्वारा सम्मानित किया गया है।
गत दिवस यहां एमबीपीजी कॉलेज में ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम को मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया, गौतम को उक्त पुरस्कार वन्य जीव सुरक्षा को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के चलते ग्लोबल टाइगर डे के मौके पर नवाजा गया है, इस अवसर पर वन संरक्षक पश्चिमी व्रत दीप चंद्र आर्य, तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार और हल्द्वानी वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल शाहिद भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम को सम्मानित करते मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रों
उत्कृष्ट कार्य करने पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के यह कर्मठ अधिकारी चीफ कुमाऊं द्वारा किए गए सम्मानित………….
By
Posted on