उत्तराखण्ड

स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर की जा रही थी कच्ची शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो पढ़े फिर क्या हुआ……

जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुपद्ध लगातार अभियान जारी है और आज इसी क्रम में श्री हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा नदी के किनारे से चोरगलिया में कच्ची शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्त कुलवंत सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह निवासी बेलखेड़ा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को 23 पाउच अवैध कच्ची शराब को बिना नंबर प्लेट की स्कूटी (हौंडा एक्टिवा) से परिवहन करते हुए पकडा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में मु0अ0सं0 25/22धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  साइकिल से लालकुआं पेपर मिल ड्यूटी को आ रहे युवक के ऊपर दुमंजिले से गिरा व्यवसायी का पुत्र…………………… दोनों की हालत गंभीर………………… एसटीएच में भर्ती………………..

पुलिस टीम
1-उ0नि0 राजेश जोशी
2- का0 889 भारत भूषण
3-का0 356 बसंत भट्ट

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top