लालकुआं। महज 1 घंटे की बरसात के दौरान नगर से लगी कालोनियों में जबरदस्त जलभराव हो गया, तथा लोगों के घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को लगभग 1 घंटे तक क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बरसात हुई, इस दौरान वन विकास निगम के डिपो संख्या दो में जलभराव हो गया, कुछ ही देर में निगम में भरे पानी से निगम की दीवार टूट गई, और सारा पानी बजरी कंपनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है, घरों में पानी भरने से क्षेत्रवासियों का राशन व अन्य आवश्यक सामान भीग गया, आनन-फानन में क्षेत्रवासियों ने पानी के निकास की व्यवस्था की।
फोटो परिचय- एक घंटे की बरसात में लालकुआं के बजरी कंपनी क्षेत्र में हुए जलभराव की स्थिति
महज एक घंटे हुई मूसलाधार बरसात से ही लालकुआं से लगी कालोनियां हुई जलमग्न…… हुआ भारी नुकसान पढ़ें खबर…..
By
Posted on