उत्तराखण्ड

प्रशासन द्वारा 25 एकड़ रोड के किनारे बह रही नहर से स्लैब हटाने पर हुआ बवाल…………. क्षेत्रवसियों ने तहसील में आकर किया हंगामा………… प्रशासन ने फिलहाल रोकी कार्रवाई………..

25 एकड़रोड से गुजर रही सिंचाई विभाग की नहर के ऊपर लगे स्लिप तोड़ने से नाराज क्षेत्रवासियों ने तहसील के माध्यम से स्थानीय विधायक को भेजा ज्ञापन
लालकुआं। 25 एकड़ रोड में स्थित नहर के ऊपर से प्रशासन द्वारा स्लिप तोड़ने के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने स्थानीय तहसील पहुंचकर हंगामा काटते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया, इधर प्रशासन द्वारा फिलहाल स्लीप तोड़ने का कार्य करने वाली जेसीबी मशीन को रोक दिया है।

स्थानीय तहसील कार्यालय में पहुंचे दर्जनों बंगाली कॉलोनी निवासी लोगों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को प्रेषित ज्ञापन की प्रति नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा को सौंपते हुए कहा कि 25 एकड़रोड में सिंचाई विभाग की काफी गहरी और बड़ी नहर है, कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के शरारती तत्वों के द्वारा उक्त नहर के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की है कि इस नहर से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा उक्त नहर के ऊपर रखे गये पटलों स्लैबो को हटाने एवं तुड़वाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की उक्त कार्यवाही से नहर के पास के दुकानदारों, व्यवसाइयों व घरों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उक्त नहर पूरी तरह साफ है, तथा बरसात में जब अधिक बरसात भी होती है तब भी यह नहर आज तक नहीं भरी, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा उक्त नहर की स्लेबों को तोड़कर आवाजाही प्रभावित की जा रही है, जबकि वन विकास निगम के डिपो में अत्यधिक पानी बरसात का भर जाने के चलते बजरी कंपनी क्षेत्र में जलभराव का पानी नुकसान करता है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से मांग की कि अभिलंब उक्त स्लैब तोड़ने का कार्य रुकवाया जाए।
उन्होंने बताया कि इस नहर में पानी निकासी सम्बन्धी कोई दिक्कत निकट भविष्य में आती है तो इसके लिए क्षेत्रवासी प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वयं ही नहर की सफाई करवाएंगे, उन्होंने मांग की कि जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में पटलों और स्लैबो को तुड़वाने की प्रक्रिया को तत्काल रूकवाया जाये। ज्ञापन देने वालों में गीता शर्मा, बाबू खान, जय मिश्रा, संतोष कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना लाल, छोटे लाल, दीपक चतुर्वेदी, वीएन शर्मा, इलियास अहमद, मोहम्मद समीर, दीपक चतुर्वेदी, पंचम लाल, रामस्वरूप और महेश कश्यप सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। क्षेत्रवासियों का गंभीर रुख देखते हुए तहसील प्रशासन ने फिलहाल नहर से स्लैब हटाने की कार्रवाई रोक दी है, वही क्षेत्रवासियों के हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस भी तैनात की गई।

To Top