लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के समीकरण एकदम बदल गए हैं। अब तक एक दूसरे की घोर विरोधी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा और उनके समर्थक भी अब आपस में मेलजोल कर हरदा को चुनाव लड़ाने की उच्च स्तरीय रणनीति बनाने लगे हैं। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरदा ने लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ कर लालकुआं नगर तथा बिंदुखत्ता के आधा दर्जन क्षेत्रों में जनसभाएं की तो पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा अपने- अपने समर्थकों के साथ मिलकर हरदा को विजई बनाने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए थे। यही नहीं दोनों नेता एवं उनके समर्थक संगठन विरोधियों को पटखनी देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने की रणनीति बनाने में भी सामूहिक रूप से जुटे हुए थे। यह देख कर कई लोग यह कहते हुए सुने गए कि हरदा इतने बड़े जादूगर हैं कि अब तक घुर विरोधी रहे दोनों ग्रुप एक होकर हरदा को विजई बनाने के लिए दिन रात एक करके प्रचार में लगे हुए हैं।
ऐसा लड़ाका आया कि एक दूसरे के घुर विरोधी भी एक होकर चुनावी बैतरणी पार लगाने की रणनीति बनाने लगे ……पढ़ें लालकुआं विधानसभा का सच
By
Posted on