बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने को लेकर आयोजित दूसरी बैठक में मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से सहयोग लेकर राह में आ रहे रोड़े दूर कराने का लिया निर्णय
लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत आज आयोजित दूसरे दौर की बैठक के दौरान राजस्व गांव बनाने के लिए सर्वदलीय कमेटी का गठन करने, क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के माध्यम से वन मंत्रालय में विनियमितीकरण के लिए दबाव बनाने तथा राजस्व गांव की कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
यहां काररोड स्थित जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट की अगुवाई में आयोजित सर्वदलीय बैठक के दौरान 100 से अधिक गणमान्य लोगों ने शिरकत की, जिसमें सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें अधिकांश गणमान्य लोगों का कहना था कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए संगठित रूप से प्रयास करने होंगे, तभी सफलता मिल सकती है। इस दौरान लगभग सभी वक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा उठाई गई मुहिम का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। बैठक में तय किया गया कि अगले माह होने वाली बैठक में सर्वदलीय कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें सभी दलों से गणमान्य लोगों को शामिल करते हुए एक कमेटी बनाई जाएगी। जो कि क्षेत्रीय सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भेंट कर उनसे राजस्व गांव बनाने की लड़ाई में सहयोग देने की अपील की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि जल्द ही एक शिष्टमंडल केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिलकर उनके माध्यम से केंद्रीय वन मंत्री से भेंट कर वन मंत्रालय से बिंदुखत्ता के विनियमितीकरण को लेकर चर्चा की जाएगी। तथा कोई ना कोई रास्ता निकालने के लिए दबाव बनाया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजकर बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम की लड़ाई को राज्य सरकार के पास ड्राफ्ट तैयार कर प्रेषित करेगी व राज्य सरकार से उचित पैरवी की मांग कर उक्त ड्राफ्ट को केंद्र सरकार तक लेकर जाएगी।
बैठक में प्रमोद कॉलोनी, बीना जोशी, कुंदन चुफाल, चंद्र सिंह दानु, नवीन पपोला, दीपक जोशी, धरम सिह, कमल दानू, भुवन जोशी, देवेंद्र बिष्ट, श्याम सिंह रावत, चंचल सिंह कोरंगा, हरीश बिसौती, आनंद गोपाल बिष्ट, राकेश देवराड़ी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने को लेकर आयोजित बैठक के दौरान विचार व्यक्त करते क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट व अन्य