उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर जिलापंचायत मध्यावधि चुनाव में वोट के लिए घर घर पहुंचने लगे प्रत्याशी, बढ़ने लगा चुनावी तापमान….. पढ़ें क्या कह रहे प्रत्याशी


हल्दूचौड़।
जग्गीबंगर जिला पंचायत सदस्य सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उन्होने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने लग गए है।रविवार को जिला पंचायत प्रत्याशी कमलेश चन्दोला ने जहां बरेली रोड़ के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं दूसरे प्रत्याशी इंदर सिंह बिष्ट ने भी देवरामपुर, दौलिया, डूंगरपुर, पेशकारपुर समेत तमाम गावों में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ घर घर दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। दोनो ही प्रत्याक्षी अपने द्वारा की गयी समाजसेवा का हवाला देते हुए जनता के बीच जा रहे हैं। उनका कहना है कि जनता ने उनको आर्शिवाद दिया तो वह और अधिक जोश के साथ जनता की सेवा करेंगे। इसके अलावा मोहित गोस्वामी ने भी जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ मोहन बिष्ट के विधायक बनने के बाद 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट में उप चुनाव हो रहा है जिसमें आगामी 27 जून को मतदान होने है। इस बार जहां कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हिमांशु कबडवाल का नामांकन खारिज हो गया, वही टिकट के अधिक दावेदार होने के कारण भाजपा ने टिकट देने से परहेज किया है। जिसकारण सभी प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।

To Top