श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से एक बड़े आतंकी हमले की खबर आ रही है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी जिसमें 12 जवान घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हो गए। जिनकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर की 9 वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बल पर जो हमला हुआ है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस की बस पर की फायरिंग
कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकियों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया वहां हर तरफ कांच की टुकड़े बिखरे हुए क्योंकि फायरिंग में बस की शीशे टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की बस मुख्यालय की ओर जा रही थी.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
पुलिस ने बताया कि घायल जवानों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के तुरंत बाद CRPF का दस्ता और जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घाटी में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मामले लगातार बढ़ गए हैं और सेना से लेकर पुलिस के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक बाइक सवार आतंकियों ने इस फायरिंग को अंजाम दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी इसलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे भारी सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है। और आने जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है।