राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीरः 30 मिनट में दो आतंकी हमले, पुलिसकर्मी शहीद; एक नागरिक की भी मौत

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)में आतंकियों ने आधें घंटे में दो बड़े हमले किए हैं. अनंतनाग में आतंकियों (Anantnag Terror Attack) ने एक बार फिर पुलिसकर्मी को निशाना बनाया. आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई इलाज के दौरान मौत हो गई. दहशतगर्दों ने यह हमला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में किया. दूसरे हमले में आतंकियों ने एक नागरिक को निशाना बनाया है. आतंकियों की गोली से नागरिक की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़………………. एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत…………….. एनएसजी कमांडो मौके पर…………… घायलों को भेजा गया अस्पताल……………..

आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में श्रीनगर के मेरजनपोरा ईदगाह इलाके में नागरिक को निशाना बनाया. उसे बहुत कम दूरी गोली मारी गई थी. आतंकियों की गोली से नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़………………. एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत…………….. एनएसजी कमांडो मौके पर…………… घायलों को भेजा गया अस्पताल……………..

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. दोनों ही जगहों पर पूरे इलाकों को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

To Top