उत्तराखण्ड

यौन शोषण का आरोप लगाकर जसपुर कोतवाल को निलंबित कराने वाली युवती अपने बयानों से पलटी….. अब यह दे रही सफाई…… देखें वीडियो

पिछले कुछ दिनों से जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने वाली युवती अचानक अपने बयानों से मुकर गई है बाकायदा प्रेस वार्ता आयोजित कर और वीडियो सार्वजनिक करके युवती ने कोतवाल पर लगाए गए आरोप खारिज करते हुए इसे गुस्से में उठाया गया कदम बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पत्नी से बार-बार पिटने के बाद पति ने पुलिस में जाकर कराया मुकदमा दर्ज……………. इस कारण पीटती है पत्नी…………………

उक्त मामले में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने जसपुर कोतवाल को निलंबित कर दिया था।

To Top