लालकुआं। बिंदुखत्ता राजस्व गांव की मांग को लेकर यहां काररोड स्थित प्रतिभा बाल विद्यालय में संपन्न संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 18 फरवरी को बिंदुखत्ता राजस्व गांव एकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी
लालकुआं के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य पुष्कर सिंह दानू के आह्वान पर बुलाई गई बैठक मैं बिंदुखत्ता क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राजस्व गांव से संबंधित घोषणा को विलोपित करने के संबंध में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। वक्ताओं ने हाल में उत्तराखंड में वन भूमि पर रह रहे लोगों के संबंध में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को भी चिंता का विषय बताते हुए कहा यह लड़ाई बिंदुखत्ता के अस्तित्व की लड़ाई है और हमें दलगत राजनीति से हटकर एकजुट होना होगा तभी हम अपनी मंजिल को पा सकते हैं।
बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, प्रमोद कॉलोनी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड भुवन जोशी सहित कई वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सर्वप्रथम बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम की एकता के लिए लालकुआं में एकता रैली के माध्यम से शासन को अवगत कराना होगा कि बिंदुखत्ता को शीघ्र राजस्व गांव का दर्जा नही दिया गया तो राज्य में आने वाले चुनाव में इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि बिंदुखत्ता में 95 फ़ीसदी से अधिक लोग कुमाऊं गढ़वाल के जिलों से जुड़े हैं जो पर्वतीय क्षेत्र में समय समय पर आयी दैवीय आपदाओं से त्रस्त होकर अंग्रेजों के शासन से यहां पर पशुपालन आदि कार्य कर अपनी आजीविका चला रहे हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 18 फरवरी को लालकुआं में राजस्व ग्राम एकता रैली निकल जाएगी। बाकायदा रैली को सफल बनाने के लिए बिंदुखत्ता को चार सेक्टर में बांटा गया, और 31 लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में यह भी तय किया गया की बिंदुखत्ता की एकता को बनाने के लिए पूर्व सैनिक संगठन व वनाअधिकार समिति को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता, किसान महासभा से विमला रौथान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल, प्रमोद कॉलोनी, गिरधर सिंह बम, भगवान सिंह धामी, कमल दानू, रिटायर्ड सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह बिष्ट, नंदन सिंह तुलेड़ा, मूलचंद कोरी, रमेश कुमार, लक्ष्मण धपोला, प्रकाश आर्य, नारायण सिंह बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, कमलापति जोशी, गोविंद जीना, शंकर दत्त जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, बालम सिंह बिष्ट, किरन डालाकोटी, मोहन कुड़ाई, कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, कैप्टन भगवान सिंह मेहरा, किशन बघरी, मोहन नयाल, मंतोष कुमार, बिंदु गुप्ता, धीरज कुमार, गोविन्द दानू, प्रभात पाल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बिंदुवाता राजस्व गांव की मांग को लेकर बैठक करते क्षेत्रवासी





