हल्द्वानी। यहां ऊंचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कवरेज के दौरान पहले पत्रकार से विवाद हुआ और बाद में मारपीट शुरू कर दी।
हमले में घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत कृष्णा हॉस्पिटल (नैनीताल रोड) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद क्षेत्र के पत्रकारों ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।





