उत्तराखण्ड

जिस तरह 1991 में एनडी तिवारी को हराकर यहां की जनता ने इतिहास रचा था उसी तरह इस बार भी हरीश रावत को हराकर इतिहास रच देंगी यहां की जनता- बलराज पासी

उत्तराखंड विधानसभा की लालकुआं सीट भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे डॉ मोहन बिष्ट के प्रचार के लिए लालकुआं पहुंचे पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पार्टी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार लालकुआं सीट एक बड़ा इतिहास लिखने जा रही है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भारी मतों से हार का मुंह देखने वाले हैं। जिस तरह इस क्षेत्र की जनता ने 1991 में पंडित नारायण दत्त तिवारी को हरा कर भेजा था वैसा ही इतिहास इस बार भी दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां हम सपनों का उत्तराखंड बनाने की बात करते हैं, वही हरीश रावत ने उत्तराखंड राज्य का भारी विरोध किया था, उस दौरान उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन से मुलायम सिंह यादव की सरकार थी और हरीश रावत बड़े कद्दावर नेता थे और वह किसी भी हाल में उत्तराखंड राज्य बनाने के पक्ष में नहीं थे, परंतु जैसे ही राज्य बना अपनी नेतागिरी चमकाने यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने इस विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने हरीश रावत के रामनगर छोड़कर लालकुआं से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि चौबे जी गए थे छोबे जी बनने और दुबे जी बन कर वापस लौट आए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, लक्ष्मण खाती सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

To Top