ओमीक्रोन के बढ़ते मामलो से कई प्रोड्यूसर को इस बात का भी डर है कि कहीं कंप्लीट लॉकडाउन की वजह से शूटिंग न रोक दी जाए। वैसे दर्शकों का फेवरेट शो द कपिल शर्मा भी कोरोना के इस नए ओमीक्रोन वैरीअंट को लेकर सजग हो गया है। यही वजह है कि शो ने 28 दिसंबर की रात शूटिंग कर एक हफ्ते का ब्रेक ले लिया है। पत्रकारों से बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि कोई नाइट कर्फ्यू लगी भी है, आप सड़कों पर जाकर देखें तो लोगों की उतनी ही भीड़ आपको देखने को मिल जाती है। मुझे तो यह लागू होता नजर नहीं आ रहा है। अर्चना ने कहा कि ओमीक्रोम को लेकर ऐसा हो गया है कि कौन कब तक बच सकता है हमारी जिम्मेदारी है कि हम सारे प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें, जो लोग सारे नियम कानून मान भी रहे हैं तो उन्हें भी कोरोना हो रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे कोई बच नहीं सकता है। रही बात द कपिल शर्मा शो की तो 1 हफ्ते तक हमारी अभी कोई शूटिंग नहीं हो रही है, इसलिए हमने ब्रेक भी लिया है कि हम देखें कि किस तरह से यह बीमारी फैल रही है, और उसके अनुसार अपनी स्ट्रेटेजी तय करें। हम गवर्नमेंट के और प्रोटोकॉल्स का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले एक हफ्ते में आया बदलाव
जब दोबारा शूटिंग हुई थी तो उस वक्त कोरोना की वजह से आई दूरी घटी थी, हम एक दूसरे के साथ खा रहे थे गले मिल रहे थे। लेकिन वापस से सेट पर वह दूरी साफ नजर आ रही है, 1 हफ्ते से लोग थोड़ा अलग से हो गए हैं। अब वापस वह डर आ गया है। इन 5 दिनों में सूट पर ऐसा माहौल आ गया है कि एक दूसरे से दूर रहना डबल मास्क पहनना पीपीई किट यह सब वापस से शुरू हो गया है। मुझे लगता है कि यही सही भी है हमारे सेट पर तो सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए जा रहे हैं।
जनवरी फर्स्ट वीक में शुरू होगी शूटिंग
दोबारा शूटिंग जनवरी के पहले वीक में हम पूरी तैयारी के साथ दोबारा शूट करेंगे। हम अलर्ट तो पहले से थे अब दोबारा अलर्ट हो गए हैं। हमारे सैट पर हमेशा सेफ्टी का ध्यान रखा जाता था। हमारे सेट पर तो कोई बीमार भी नहीं पढ़ा था। वही चाहते हैं कि ओमीक्रोन हमारे शेट से दूर रहे। उन्होंने कहा कि हम नाइट कर्फ्यू को भी फॉलो करते हैं।