उत्तराखण्ड

केदारनाथ के पास श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 7 की दर्दनाक मौत……. देखें मृतकों की सूची और घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो

केदारनाथ। उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया केदरानाथधाम में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में …केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में छह श्रद्धालुओं व पायलट की दर्दनाक मौत की सूचना आ रही है।
हेलीकॉप्‍टर में छह श्रद्धालु सवार थे। हादसा गौरीकुंड के पास हुआ है। हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं, पुलिस की एक टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से एविएशन कंपनियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
केदारनाथ में घना कोहरा
वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। तो इस कारण हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित सात लोग सवार बताए जा रहे है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................


हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
मृतकों की सूची:-
01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................
To Top