उत्तराखण्ड

हल्द्वानी गौलापार हाईवे में केंटर ने तीन युवकों को मारी टक्कर… एक की दर्दनाक मौत, दो घायल…

हल्द्वानी। गौलापार बाईपास में कैंटर में तीन युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। उक्त सड़क हादसे में नैनीताल राजभवन के गोल्फकोर्स में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी की मौत हो गई।
हल्द्वानी के गौलापार बाईपास पर देर रात हुए सड़क हादसे में नैनीताल राजभवन के गोल्फकोर्स में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे में उसके दो साथी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। गोल्फकोर्स में आउटसोर्स पर तैनात पंकज आर्या (40) पुत्र स्व. चनीराम निवासी भूमियाधार भवाली और उसके सहकर्मी पंकज पालीवाल व टीकम को सोमवार देर रात गौलापार बाईपास पर कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच वहां से निकल रहे किसी वाहन चालक ने गौला पुल पर तैनात पुलिस को हादसे की सूचना दी।
बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तीनों को 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया।टीकम को निजी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने कैंटर चालक अरुण सैनी निवासी डायमंड रोड स्टेट बैंक काॅलोनी, सिविल लाइंस, रामपुर को हिरासत में ले लिया। पंकज के भाई उमेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इधर एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल का कहना है कि
चालक और मृतक के साथियों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा।

To Top