लालकुआं। गौला नदी से जुड़े खनन व्यवसाययों ने डंपर एशोसिएशन के तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए उन्हें गौला और नंदौर नदी से खनन का निजीकरण न करने, वाहनों में जीपीएस सिस्टम न लगाने और फिटनेस को पूर्व की भांति रखने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तीनों समस्याओं का समाधान करने का उन्हें आश्वासन दिया है।
विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने खनन व्यवसाय से जुड़े हुए व्यवसायियों व डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस दौरान उन्होंने खनन और गौला कारोबार की प्रमुख समस्याओं जिनमे गौला का निजीकरण न किए जाने, फ़िटनेस को पूर्व की भाँति रखने व जीपीएस न लगाये जाने की तथ्यों के साथ मांग रखी। काफी देर तक तीनों मामलों में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री धामी ने तीनों समस्याओं का तत्काल समाधान करने का उन्हें आश्वासन दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संबंधित विभागों के अधिकारियों को गवला और नांदुर नदी से जुड़े खनन व्यवसाययों की उक्त तीनों समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश देंगे।
इस पर खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री धामी और विधायक डॉ बिष्ट का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डंपर एसोसिएशन के मनोज मठपाल, त्रिलोक नेगी, हरीश चोबे, बलवंत सिंह मेहरा शामिल रहे।
फोटो परिचय- गौला एवं नंदौर नदी से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपते लालकुआं क्षेत्र के खनन व्यवसायी एवं विधायक डॉ मोहन बिष्ट
खुशखबरी:- गौला और नंदौर नदी से संबंधित इन तीन मांगों को पूरा करने का मुख्यमंत्री धामी ने दिया आश्वासन,…………. विधायक डॉ मोहन बिष्ट अन्य भाजपा नेताओं ने की सीएम से मुलाकात…………..
By
Posted on