महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद हल्द्वानी पहुंचे दिग्गज भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने नहर कवरिंग रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी आगे की रणनीति क्या है? कहा कि रणनीति उसकी होती है जो रण में होता है। मैं तो सारा रण छोड़कर आया हूं। कहा कि मैंने स्वयं पीएम मोदी से आग्रह किया था कि अब मेरी उम्र हो गयी है, अब मैं अपने लोगों के बीच में जाना चाहता हूं। कहा कि मैंने राजनीति में किसी भी पद के लिए साल 2019 में ही मना कर दिया था। जब महाराष्ट्र के राज्यपाल पद के लिए मुझसे कहा गया तो स्थानीय लोगों ने ही मुझसे कहा कि ये राज्य के लिए गौरव की बात है। इसलिए मैंने यह पद स्वीकार किया था,
उन्होंने कहा कि लोगों को राजनीति में हां-हां, मुझे दो कहने पर भी नहीं मिलता लेकिन मुझको न-न करने पर भी सब मिल गया। इस दौरान वह काफी भावनात्मक नजर आए इस मौके पर लालकुआं के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, रेनू अधिकारी, संजय अरोरा, अरुण प्रकाश बाल्मीकि, नीरज बिष्ट, अनिल डब्बू, राहुल झिंगरन, मोहन पाठक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोश्यारी हुए भावुक:- कहा ना-ना कहते हुए भी मिला इतना सम्मान………… और कह गए यह बड़ी बात…………………
By
Posted on