हल्द्वानी। दीपावली पर्व के मौके पर अवैध रूप से बनाई जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्त हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तमाम क्षेत्रों में छापेमारी कर खाद्य सामग्री में जहर घोल रहे ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कुमाऊॅ मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दीपावली पर्व के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि बाजारों में मिलावटखोरी रोकना, जमाखोरी और कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाना है। श्री रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी उपजिलाधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर नियमित रूप से क्षेत्रों में गहनता से चैकिंग अभियान चलाया जाय।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण के दौरान टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, उचित रखरखाव, प्रतिष्ठानों में हाइजीन और सफाई व्यवस्था, तथा खाद्य खरीद संबंधी अभिलेखों का भी बारीकी से जांच करे।
