उत्तराखण्ड

कुमाऊं कमिश्नर ने लिया संज्ञान:- सड़क पर पड़े इस मलबे के चलते यदि कोई दुर्घटना हुई तो इस विभाग की होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी………

नैनीताल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, इसी के तहत नैनीताल के शहर रूसी बाईपास मार्ग में निर्माणाधीन सीवर लाईन सीवर के निर्माण हेतु किये जा रहे खुदान कार्य के उपरान्त निकले मलवे को वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है जिससे पूरा मलवा कीचड़ के रूप में सड़क पर फैला हुआ है जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। जिसका संज्ञान आयुक्त श्री दीपक रावत ने गंभीरता से लेते हुए परियोजना प्रबन्धक पी0आई0यू0 नीरज उपाध्याय को तत्काल निस्तारण हेतु कम्पैक्शन करने तथा किसी भी दशा में सड़क पर कीचड़ न होने,रोड सेफ्टी आदि के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यदि इसकी वजह से कोई भी दुर्घटना होती है तो इसके लिए व्यक्तिगत रूप से संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

अपर जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल – 05946- 220184

To Top