उत्तराखण्ड

नैनीताल पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर आए सुर्खियों में…… इस बार धमकाया पत्रकार को……. देखें वीडियो

नैनीताल पहुंचे सदैव चर्चा में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव ‘चैंपियन’ ने बोट हाउस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़ककर उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली। अपनी बातें शुरू करते हुए पूर्व विधायक प्रणव ने अपने जैसे योग्य व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाने की बात कहते हुए राज्य सरकार के लिए कहा कि जबतक योग्य व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाएंगे तबतक राज्य गुलामी करते रहेगा। पूर्व विधायक से जब 20 वर्षों से उत्तराखंड में विधायक रहने के बावजूद मंत्रालय नहीं मिलने का कारण, सोशल मीडिया में अक्सर चलने वाले वीडियो एवं उनकी दबंगई की चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार को ही मानहानि की धमकी दे डाली। पूर्व विधायक ने कहा कि वो 20 साल से विधायक थे, जबकि वीडियो तीन साल पहले ही वाइरल हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी की जमीन नहीं कब्जाई और न ही किसी का रुपया मारा है, फिर दादागिरी कहाँ से हुई ? अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले चैंपियन ने अपनी पर्सनल्टी की तारीफ करते हुए पत्रकार से कहा कि तुम पढ़े लिखे हो और अंग्रेजी भाषा में बोल रहे हो, लेकिन ऐसा गंदा (शिट) प्रश्न पूछ रहे हो। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि कोई दो पक्ष नहीं होते और अब वो उस वीडियो को पूरा दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….


प्रणव ‘चैंपियन’ ने बताया कि कक्षा 7 में उनके फेफड़े खराब और दसवीं कक्षा में मिर्गी के दौरे आने लगे थे। उन्होंने ईश्वर से लडकर अपने आप को इस क़ाबिल बनाया है। चैंपियन ने कहा कि वो विद्वान, पहलवान, नेता, नौजवान और किसान हैं और ऐसा उत्तराखंड में क्या पूरे देश में कोई दूसरा नहीं होगा। कुंवर नैनीताल की सड़कों में अपनी टोयोटा गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर चारों तरफ का नजारा लेते रहे, जिसके चलते हैं वह पूरे दिन नैनीताल शहर में चर्चाओं का केंद्र बिंदु बने रहे। पता चला है कि चैंपियन उच्च न्यायालय में किसी मामले को लेकर आज नैनीताल पहुंचे थे।

To Top