उत्तराखण्ड

लाल कुआं पुलिस ने नगर निवासी इस वारंटी को गिरफ्तार कर किया चालान

लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार *वारंटिओं के गिरफ्तारी* के प्रचलित अभियान के दृष्टिगत आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल 802 नापु0 आनंद पुरी द्वारा मा0 न्या0 द्वारा जारी प्रकीर्ण फौजदारी वाद संख्या- 1496/22 धारा 138 NI ACT भादवि से *वारंटी विशाल कुमार* पुत्र वीरेंद्र मण्डल निवासी वार्ड नम्बर 4 आज़ाद नगर लालकुआं नैनीताल को *गिरफ्तार* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल ने चैंपियन और उमेश कुमार प्रकरण का लिया स्वतः संज्ञान………………. इन अधिकारियों को दिए यह सख्त आदेश…………………….

वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

To Top