लालकुआं। नगर के मेडिकल स्टोर व्यवसाई के पुत्र का सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है, उक्त कामयाबी हासिल करने पर क्षेत्रवासियों ने उक्त परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नगर के संजयनगर लाइनपार क्षेत्र में मां पूर्णागिरि मेडिकोज का संचालन करने वाले बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम निवासी प्रकाश कॉलोनी के पुत्र मनीष कॉलोनी का सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है, आज कोयंबटूर स्थित सीआरपीएफ की छावनी में वरिष्ठ अधिकारियों ने मनीष का बैच अलंकरण समारोह आयोजित किया। मनीष को छत्तीसगढ़ राज्य में पोस्टिंग मिली है।
प्रकाश कॉलोनी का लालकुआं संजय नगर लाइनपार में मां पूर्णागिरि मेडिकोज है, वह मूल रूप से बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम के रहने वाले हैं, उनकी दो पुत्रिया एवं एक पुत्र मनीष है, बड़ी पुत्री डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में स्टाफ नर्स के रूप में सेवारत है, जबकि छोटी एमबीए करने के पश्चात सर्विस कर रही है। मनीष कॉलोनी का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फोटो परिचय- सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर बने मनीष कॉलोनी को बैच लगाते उसके माता-पिता
