उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा:- चुनाव प्रचार थमने के बाद शुरू हुई अलग तरह की राजनीति:- सुबह की चाय पर चर्चा

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थमने के बाद अब जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है, लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भा ज पा से चुनाव मैदान में उतरे डॉ मोहन सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर ताल ठोकने वाले पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे, संध्या डालाकोटी, पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता, सहित तमाम दावेदारों ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर खूब दमखम दिखाया। अब उक्त प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गुपचुप तरीके से मतदाताओं के घर जाकर उन्हें अपने पक्ष में समर्थन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। संध्या डालाकोटी चुनाव प्रचार के समाप्त होने के दौरान बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती है, वैसे लालकुआं विधानसभा सीट में चुनाव के अंतिम समय अस्पताल में भर्ती होने की घटना इससे पूर्व भी पिछले विधानसभा चुनाव में तब हुई थी जब पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के पुत्र इसी तरह बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। अक्सर छात्र संघ चुनाव में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है, अब धीरे-धीरे यह परंपरा विधानसभा चुनाव में भी दिखने लगी है, देखना है कि कल 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस एवं प्रेम के प्रतीक दिवस के दिन इस चुनावी महासंग्राम मैं क्षेत्र के मतदाता अपना रुख किस ओर करते हैं, और किस प्रत्याशी को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विकास की बागडोर सौपते हैं। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद फिलहाल विधानसभा सीट में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

To Top