लालकुआं। गूलरभोज और लालकुआं रेलवे लाइन के बीच पटरी पर विशालकाय पेड़ गिरा, इसी दौरान काशीपुर से लालकुआं को आ रही यात्री रेलगाड़ी के चालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को लालकुआं से महज डेढ़ किलोमीटर दूर काशीपुर रेल लाइन पर अचानक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसने इलेक्ट्रिक विद्युत लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। तथा पूरा पेड़ रेल पटरियों के बीच फैल गया इसी दौरान शाम साढे 6 बजे गूलरभोज रेलवे स्टेशन से चली काशीपुर लालकुआं यात्री रेलगाड़ी जैसे ही उक्त घटनास्थल पर पहुंची तो परियों के बीचो-बीच विशालकाय पेड़ को देखकर चालक के हाथ पांव फूल गए, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी रोकी, और चालक की सूझबूझ के चलते बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई,
लोको पायलट द्वारा उक्त पेड़ गिरने की जानकारी लालकुआं स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद लालकुआं से पहुंचे दुर्घटना सहायता यान के सहयोग से देर रात साढ़े 8 बजे पेड़ को हटाने की कार्रवाई पूरी की जा सकी, तथा डेढ़ घंटे से अधिक समय से मौके पर खड़ी 05384 पैसेंजर रेलगाड़ी मौके से लाल कुआं की ओर रवाना हुई परंतु इससे पूर्व ही भारी संख्या में यात्री पैदल पैदल ही लालकुआं की ओर को आ रहे थे। उक्त पेड़ के गिरने से रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग को भारी नुकसान होने का अनुमान है। परंतु सौभाग्य से फिलहाल लालकुआं काशीपुर के बीच रेल लाइन का संचालन डीजल इंजन द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते रेलगाड़ी के आवागमन में अधिक विलंब नहीं हुआ।
फोटो परिचय- लालकुआं काशीपुर रेल लाइन के बीच पटरी पर पड़ा विशालकाय पेड़