रामपुर-लालकुआं और बरेली लालकुआं खंड के इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है, जिसमें ओवरहेड विद्युतीकरण, सिग्नलिंग और दूरसंचार, ट्रैक्शन सब-स्टेशन और संबंधित सिविल कार्य शामिल हैं। इस माह की शुरुआत में सीआरएस ने भोजीपुरा-लालकुआं खंड का निरीक्षण कर विद्युत कर्षण शुरू करने को अधिकृत किया था।
इरकान के अधिकारियों ने बताया कि नए विद्युतीकृत खंड ऊर्जा से संचालित होने के चलते पर्यावरण के अनुकूल हैं। रेलवे इरकॉन और केईसी इंटरनेशनल की कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से काठगोदाम-लालकुआं-काशीपुर और मुरादाबाद-रामनगर के शेष खंडों के रेलवे विद्युतीकरण कार्य को अगले छह महीनों में निष्पादित करने की योजना बना रहा है। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने परियोजना के तेजी से निष्पादन होने पर विश्वास किया। उन्होंने बताया कि इरकॉन परियोजना-टीम का नेतृत्व डॉ. सुभाष चंद कार्यकारी निदेशक कर रहे हैं। साथ में संजीव कुमार महाप्रबंधक (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) और केईसी वरुण पंड्या – मुख्य परियोजना प्रबंधक उक्त कड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं।
लालकुआं- काठगोदाम- काशीपुर और मुरादाबाद- रामनगर रेल खंडों में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने का इतने दिनों में रखा है लक्ष्य….. यह एजेंसी कर रही है कार्य, पढ़ें महत्वपूर्ण खबर
By
Posted on