कोतवाली लालकुआ नैनीताल पुलिस का नशे के तस्करों पर कड़ा प्रहार, एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैया का वजन 16.8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार)
संक्षिप्त विवरण:- अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पत्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैक का वजन 16.8 ग्राम अवैध
स्मैक बरामद होना। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
डॉ० जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के सफल पर्यवेक्षण में डी०आर० वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी. कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद, कांस्टेबल चंद्रशेखर, कॉन्स्टेबल तरूण मेहता, महिला कॉन्स्टेबल गीता कम्बोज द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुन्दर सिंह उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी शास्त्रीनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैक का वजन 16.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 75/23 धारा 8/21_NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
पूर्व आपराधिक इतिहास : 1-मु0 एफआईआर न0-76/17 धारा 323/354/504 भादवि
2-मु0 एफआईआर न0- 109/1/ धारा 60/72 अबकारी अधि
3-मु0 एफआईआर न0-110/18 धारा 60 अबकारी अधि 4- मु0 एफआईआर न0-3/19 धारा 323/325/504/506 भादवि
5- मु0 एफआईआर न0-71/19 धारा 60 अबकारी अधि०
6- मु0 एफआईआर न0-192/19 धारा 60/72 आबकारी अधि
7- मु० एफआईआर न०- 103/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट
8- मु एफआईआर न0-144/19 धारा 147/148/149/323/504/भादवि
- मु0 एफआईआर न0-163/19 धारा 147/148/452/323/504/506 भादवि
10- मु0 एफआईआर न०- 1884/18 धारा % गुण्डा अधि
11- मु0 एफआईआर न0-147722 धारा 25 आर्म्स एक्ट
12- मु0 एफआईआर न0-148/22 धारा ½ गुण्डा अधि0
बरामद:-
- एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैक का वजन 16.8 ग्राम अवैध स्मैक
गिरफ्तारी टीम-
1- उपनिरीक्षक वंदना चौहान
2- कॉन्स्टेबल आनंदपुरी
3- कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर
4- कांस्टेबल सुरेश प्रसाद
5- कॉन्स्टेबल तरुण मेहता
6 महिला कॉन्स्टेबल गीता कम्बोज