

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित देशव्यापी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के घोषित किए गए परिणाम के तहत विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लालकुआं नगर पंचायत को कूड़ा निस्तारण एवं बेहतर स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया। यह कार्यक्रम आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें देशभर से नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
लालकुआं नगर पंचायत को बेहतर स्वच्छता प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वच्छता के क्षेत्र में उसकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और जनभागीदारी के लिए प्रदान किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण केंद्र सरकार की एक वार्षिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से देशभर के शहरी क्षेत्रों की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जनभागीदारी और नवाचारों के आधार पर रैंकिंग की जाती है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और शहरों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सतत विकास की ओर अग्रसर करना है।
लालकुआं नगर पंचायत को उक्त विशेष पुरस्कार वर्ष 2024 से मार्च 2025 के बीच किए गए कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, वरिष्ठ सभासद धन सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, सुरेश शाह, योगेश उपाध्याय, लिपिक सोनू भारती और सफाई नायक वरुण प्रकाश ने सामूहिक रूप से प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत चुनाव से पूर्व नगर पंचायत के प्रशासक परितोष वर्मा और अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह द्वारा बेहतर कूड़ा प्रबंधन, एमआरएफ सेंटर, वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट समेत तमाम उल्लेखनीय कार्य किए जाने एवं नगर पंचायत चुनाव के बाद 2025 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित बोर्ड द्वारा वोटिंग के माध्यम से लालकुआं नगर पंचायत को देश में पहले नंबर पर पहुचाने पर उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया है।
लालकुआं नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में पहली बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सभासद नेहा आर्य, धन सिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, शबनम, सुरेश शाह, दीप्ति हेमंत पांडे, भुवन पांडे, पर्यावरण मित्रों, नगर पंचायत स्टाफ, पूर्व में रहे प्रशासक और नगर पंचायत लालकुआं में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर को शुभकामनाएं दी है।
