लालकुआं। अटल निर्मल पुरस्कार 2025 के लिए लालकुआं नगर पंचायत का चयन हुआ है, जिसमें लालकुआं नगर पंचायत पूरे प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024/ 25 में प्रथम स्थान पर आई है, जिसका पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य सेवक सदन देहरादून में कल दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को 4 बजे से होगा। यह पुरस्कार लालकुआं की पूरी जनता को समर्पित है कि उनके द्वारा निरंतर लालकुआं को स्वच्छ बनाने में जो मदद की है उसके लिए पूरे लालकुआं वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। इसी तरह हम लालकुआं को निरंतर स्वच्छ बनाने के लिए लालकुआं की जनता के साथ मिलकर कार्य करते रहे।
