उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शनों के साथ इस युवक को किया गिरफ्तार……………………….

लालकुआं पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 100 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा*, द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025* को सफल बनाने हेतु जनपद पुलिस लगातार नशे के तस्करों पर पर कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ* एवम *प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *चैकिंग के दौराने* सुभाषनगर बैरियर से *अभियुक्त मौ0 समीर उर्फ त्यागी* पुत्र स्व0 मौ0 अशफाक मिकरानी निवासी—ला0न0-07 निकट बंजारा मस्जिद थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को *नशीले इंजेक्शन क्रमशः 50 अद्द BUPRENORPHINE इंजेक्शनव 50 अद्द AVIL इन्जेक्शन IP 10 ML के साथ  गिरफ्तार* किया गया  व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 34/25 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम मो0 समीर उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।

पुलिस टीमः-

1—उ0नि0 अंजू यादव
2- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव, एसओजी
3- कानि0 तरुण मेहता
4- कानि0 आनन्द पुरी
5- कानि0 चन्दन नेगी, एसओजी

To Top