उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस ने बिन्दुखत्ता और मोटाहल्दू क्षेत्र से भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दो स्थानीय युवकों को किया गिरफ्तार.. .

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता क्षेत्र में दो शराब तस्करों से कुल 133 पाउच कच्ची शराब के जप्त करते हुए दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानो में पुलिस टीमों द्वारा चलाए गए अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत हल्दूचौड़ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन कर रहे अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दू नैनीताल उम्र- 37 वर्ष को ग्राम जयपुर बीसा तिराहे से 20 कदम दूरी पर 59 पाउच कच्ची शराब के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा बिंदुखत्ता क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए हरीश सिंह मेहता पुत्र स्व0 मोहन सिंह मेहता निवासी रावतनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता उम्र- 26 वर्ष को शिवपुरी नं0 06 इमलीघाट वन वैरियर के पास से 74 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तगंणो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों का चालान कर दिया, उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल कुवेर राणा, मनीष कुमार, दयाल नाथ और अशोक कम्बोज शामिल थे।
फोटो परिचय- अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त के साथ पुलिस बल

To Top