उत्तराखण्ड

बरेली रोड के लंबे समय से फरार इस वारंटी को लालकुआं पुलिस ने मशक्कत के बाद दबोचा…

लालकुआं। पुलिस को लंबे समय से छका रहे फरार वारंटी को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने बड़े परिश्रम एवं घेराबंदी के बाद गिरफ्तार, करने में सफलता हासिल की है।

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0  मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा सभी प्रभारियों को फरार वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए है।

  दिनांक 21.12.2025 को *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल* के मार्गदर्शन, एसपी/*क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री बृजमोहन सिंह राणा* के नेतृत्व में *लालकुआं पुलिस* द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल में फौ0वा0 संख्या 207/22 धारा एमवीएक्ट से सम्बन्धित *लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट* निवासी किशनपुर सकुलिया मोतीनगर थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम
▪️उ0नि0 शंकर नयाल
▪️का0 गुरमेज सिंह

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कार ने मारी बुलेट सवारों को टक्कर... युवती गम्भीर....

Ad Ad Ad
To Top