लालकुआं। एसओजी व कोतवाली लालकुआं पुलिस की गिरफ्त में 07 जुआरी, एक लाख रुपये बरामद*
प्रभारी निरीक्षक लालकुआ बृजमोहन राणा व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा बिन्दुखत्ता क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई।
दौरान अभियान के दौरान राणा बन्धुओ की खाली दुकान, काररोड बिन्दुखत्ता से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1,01,650 नकद राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
जिन अभियुक्तगण: को गिरफ्तार किया गया है उनमें संजय सिंह पुत्र रतन सिंह, विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी, बलवंत सिंह पुत्र स्व. खिलाफ सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, कुवर सिंह पुत्र तेज सिंह, खड़क सिंह पुत्र माधव सिंह एवं कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या 217/25, धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। ओके हुए के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस एवं एसओजी की टीम में एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, महिला उप निरीक्षक अंजू यादव, उप निरीक्षक दया किशन सती, कांस्टेबल अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा,
6- का0 संतोष बिष्ट, तरुण मेहता, राजेश कुमार शामिल थे। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सट्टा-जुआ एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो शांति व्यवस्था भंग करेगा।
फोटो परिचय- पकड़े गए आरोपियों के साथ लालकुआं पुलिस टीम
