उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस का सत्यापन अभियान:- 65 हजार का चालान…… बाहरी लोगों द्वारा ओंने-पोंने दामों में लालकुआं-बिंदुखत्ता में भूमि खरीदने की चर्चा……

लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के तहत तमाम क्षेत्रों में घरों एवं दुकानों की जांच की गई, जिसमें छह मकान मालिकों का 60000 का चालान किया गया, जबकि एक मकान मालिक का 5000 रुपये का नगद चालान किया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के अनुसार उन्होंने फिलहाल संजयनगर, हाथीखाना और गौला रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया है, जिसके तहत अब तक 6 मकान एवं दुकान मालिकों के 60000 रुपए के चालान किए गए हैं। जबकि एक का 5000 रुपए का नगद चालान किया गया।
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस सत्यापन के दौरान कुछ रोचक बातें सामने आई है, दूसरे प्रदेशों से यहां आए लोग यहां आकर किराए पर रहने के बजाय सीधे भूमि खरीद कर मकान मालिक बन बैठे हैं, ऐसे लोगों द्वारा बिंदुखत्ता, 2 किलोमीटर, वर्मा कॉलोनी और बजरी कंपनी में मात्र शपथ पत्र पर औने-पौने दामों में भूमि /मकान खरीद कर रहने के कई मामले सामने आ चुके हैं, क्योंकि खुद मालिक बनने से सत्यापन का भी झंझट समाप्त हो जा रहा है।

To Top