उत्तराखण्ड

लालकुआं समेंत उत्तराखंड के तमाम शहरों में पोस्टर चिपका कर जालसाज बना रहे हैं रोजाना दर्जनों भोले भाले लोगों को शिकार…….. सुने ऑडियो…… इस तरह ठगी के शिकार हो रहे हैं जरूरतमंद लोग…….

लालकुआं। इन दिनों साइबर जालसाजो के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने उत्तराखंड के तमाम शहरों की दुकानों के आगे दीवारों में पोस्टर चिपका दिए हैं, जिनमें जनधन योजना के तहत लोन देने की गारंटी दी जा रही है, जिसका हेडिंग “लोन ही लोन” रखा गया है, इसके साथ ही इस पोस्टर में धोखेबाजों से सावधान स्लोगन भी दिया गया है। ताकि लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाए, यह पोस्टरबाज जालसाज जरूरतमंद एवं बेरोजगारों को निशाना बना रहे हैं, गत दिवस नगर के वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार में लगाए गए उक्त पोस्टर को देखकर लालकुआं के वरिष्ठ ठेकेदार गंगा पाठक इनके जाल में फंस गए, तथा पहले 1200 रुपये का रजिस्ट्रेशन करने के बाद साढ़े 7 हजार रुपए उनके अकाउंट में डाल बैठे, इसके बाद से अब यह जालसाज इस वरिष्ठ ठेकेदार एवं समाजसेवी का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं, इसके बाद नगर में इन जालसाजों की करतूत का पता चला, अब क्षेत्र के लोगों ने पुलिस में शिकायत कर इनको सबक सिखाने की ठान ली है, अवंतिका कुंज देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार ने कहा कि नगर में पोस्टर लगाकर यह जरूरतमंद लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, वह गंगा पाठक के साथ कोतवाली जाकर जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे। पीड़ित ठेकेदार गंगा पाठक का कहना है कि जब वह पोस्टर लगाने वाले से अपने पैसे वापस मांग रहे हैं तो वह उसका बैंक खाता सीज करने की धमकी दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि लालकुआं क्षेत्र में उक्त जालसाजो ने जगह-जगह इस तरह के पोस्टर चिपका कर लोगों को जाल में फंसाने का षड्यंत्र रचा है।

To Top