नई दिल्ली। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण करने पर लालकुआं के वरिष्ठ व्यवसायी दिनेश अग्रवाल की पुत्री नेहा अग्रवाल को डिग्री प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि नगर के प्रमुख व्यवसायी दिनेश अग्रवाल की पुत्री नेहा अग्रवाल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी से की, इसके बाद कुमाऊं यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली से सीए की कोचिंग की। तथा सीए की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात गत दिवस नेहा को उक्त परीक्षा उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण करने पर सीए की डिग्री प्रदान की गई। नेहा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों जिनमें क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, लाल चंद्र सिंह, कैलाश चंद्र पंत, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, बीना जोशी, धन सिंह बिष्ट और शेखर जोशी समेत तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि नेहा अग्रवाल की बड़ी बहन मनीषा अग्रवाल इसरो में वैज्ञानिक हैं, तथा उनके बड़े भाई विकास अग्रवाल सीए के फाइनल वर्ष में अध्यनरत है।

