उत्तराखण्ड

लालकुआं की बेटी सोनाक्षी का उत्तराखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में हुआ चयन…

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की पुत्री सोनाक्षी लोटनी का उत्तराखंड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी लोटनी श्रीमती अमृति देवी क्रिकेट अकादमी बिन्दुखत्ता में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, यह अकादमी महिला क्रिकेटरों को निशुल्क ट्रेनिंग देती है। अभी तक लगभग 15 से 20 खिलाड़ी इस अकादमी से उत्तराखंड महिला क्रिकेट बोर्ड से खेल चुके हैं। सोनाक्षी लोटनी एचसी मेमोरियल स्कूल दौलिया हल्दूचौड़ में कक्षा-8 में शिक्षा ग्रहण करती है।
विद्यालय के प्रबंधक सौरभ पंत ने बताया कि सोनाक्षी प्रतिभावान खिलाड़ी है, वह पूर्व में जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ में अब्बल स्थान प्राप्त कर चुकी है, इसके अलावा खो-खो एवं मुख्यमंत्री उद्धिमान प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुकी है। उन्होंने बताया कि वह खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होती है।
फाइल फोटो- सोनाक्षी लोटनी

To Top