उत्तराखण्ड

लालकुआं की सबसे उम्रदराज दादी जी का हुआ निधन ………………क्षेत्र में शोक की लहर………………..

लालकुआं। नगर के प्रमुख व्यावसाई परिवार की 100 वर्षीय दादी का निधन हो गया, जिनकी आज शव यात्रा निकाली जा रही हैं, तथा गढ़मुक्तेश्वर में इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शहर के प्रमुख व्यवसायी हनुमान प्रसाद गर्ग, गणेश गर्ग और गोपी गर्ग की दादी मेवा देवी उम्र 100 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया है, उनकी आज शव यात्रा निकाली जा रही है जो कि गढ़मुक्तेश्वर ले जायी जाएगी, तथा वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा। मेवा देवी के निधन पर आज नगर के तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द है, भारी संख्या में व्यापारी उनके घर के समक्ष एकत्र रहे।
विदित रहे कि मेवा देवी लालकुआं नगर की सबसे उम्र दराज महिला थी, जिन्हें दादी जी के नाम से पहचाना जाता था, वह नगर के वरिष्ठ व्यापारियों की दादी होने के चलते क्षेत्र में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाती थी। उनके पति माता दीन गर्ग लालकुआं की बसासत के समय से यहां रहते थे, तथा उनके पुत्र गोवर्धन दास जोकि क्षेत्र में गोदिया लाला के नाम से जाने जाते थे, अब उनके तीनों पोते हनुमान प्रसाद, गणेशी लाल और गोपी गर्ग नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, प्रमुख व्यावसायी बीएल पटवारी, वीरेंद्र अग्रवाल, दीवान सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, गणेशी लाल, रमेश उपाध्याय, प्रेमनाथ पंडित, सुरेंद्र सिंह लोटनी, कमलेश यादव, पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, धन सिंह बिष्ट, सतीश भाटिया, बॉबी संभल, अनूप भाटिया, महेश बंसल, दिनेश गोयल, चंद्रेश भाटिया, नरेश चौधरी और विनोद श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में व्यापारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

To Top