मनोरंजन

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने रचाया विवाह, समारोह से मीडिया को रखा दूर, जाने विवाह की खासियत

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शादी कर ली है. उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने तस्वीर के साथ ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की है.

तेजस्वी यादव की शादी रेचेल के साथ हुई है. ये हाई प्रोफ़ाइल शादी दिल्ली में हुई है. लेकिन इस शादी समारोह से मीडिया को दूर ही रखा गया.

शादी दिल्ली के सैनिक फार्म से हुई. इस शादी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव शामिल हुईं.

मीडिया में कुछ दिनों से तेजस्वी की शादी और उनकी होने वाली दुल्हन को लेकर चर्चाएँ चल रही थी.

इस बारे में कुछ दिन पहले रोहिणी ने एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, ”भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, ख़ुशियों से गुलज़ार घर का आँगन है होने वाला.”

रोहिणी ने अपने आज के ट्वीट में बधाई देते हुए तेजस्वी की दुल्हन का नाम ‘रेचेल’ लिखा है.

बताया जा रहा था कि उनकी पत्नी ईसाई परिवार से आती हैं और पिछले कई सालों से तेजस्वी यादव से उनकी दोस्ती रही है. ये भी बताया जा रहा है कि वे पहले एयर होस्टेस थी.

भाई बहनों में सबसे छोटे हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव अपनी सात बहनों और दो भाई में सबसे छोटे हैं. उनके पिता लालू प्रसाद यादव और माँ राबड़ी देवी दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

हालां​कि भाई में भी छोटा होने के बावजूद उनके पिता ने राजद का नेतृत्व करने का दायित्व उन्हीं के कंधों पर डाला है. अपने पिता के जेल में और बीमार रहने के बाद पिछले तीन-चार साल से पार्टी तेजस्वी ही संभाल रहे हैं.

हालांकि बीच बीच में उनके अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव से मतभेद की ख़बरें भी सुर्ख़ियां बनती रही हैं. दावा किया जाता रहा है कि तेज प्रताप पार्टी में महत्व न ​मिलने से नाराज़ रहते हैं. लेकिन शादी में तेज प्रताप यादव समेत पूरा परिवार शामिल हुआ.

To Top