क्राइम

बड़ी कामयाबी:- हल्द्वानी समेत एक दर्जन बड़े शहरों में रेलवे टिकटों की दलाली करने वाले वांछित चल रहे अंतरराज्यीय दलाल को आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने दिल्ली के जामा मस्जिद से किया गिरफ्तार

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, फर्रूखाबाद एवं सी.आई.बी. की संयुक्त कार्यवाही में रेलवे आरक्षित टिकटों के गैंग का 10वाॅ फरार अन्तर्राज्जीय दलाल खालिद अंजुम, जामा मस्जिद, दिल्ली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी अपराध सं. 421/21 के अन्तर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम मनोज कुमार आदि के मामले में पांच रेलवे क्लर्क एवं चार टिकट दलालों की गिरफ्तारी के दौरान एकत्र किये गये साक्ष्य एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस के आधार पर की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

विदित हो कि आरोपी खालिद अंजुम पिछले कई वर्षो से रेलवे आरक्षित टिकटों के दलाली के लिए सुरक्षित जोन एवं आमदानी की दृष्टि से जामा मस्जिद एरिया के मोटर मार्केट में नाज टूर एंड ट्रेवेल्स एंजेसी खोलकर टिकट दलाली के कार्य में संलिप्त होकर पूर्वोत्तर रेलवे के लखीमपुर, सीतापुर, मथुरा छावनी हल्द्धानी, बहराईच, हाथरस, गंजडुंडवारा, कासगंज आदि आरक्षण केन्द्रों के रेलवे क्लर्को एवं टिकट दलालों से मिलकर तत्काल टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त था। कालाबाजारी के मामला उजागर न हो इसलिए मोबाईल सिम मथुरा के फर्जी पता एवं बैंक एकाउंट, मुम्बई के फर्जी पता व कारोबार जामा मस्जिद, दिल्ली एरिया स्थाई पता किशनगंज, बिहार का इस्तेमाल किया जाता था। उक्त गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक, फर्रूखाबाद वीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक, कायमगंज चन्द्र प्रकाश, हैड कांस्टेबल/सीआईबी, इज्जतनगर सत्येन्द्र प्रताप सिंह तथा हैड कांस्टेबल/सीआईबी, कासगंज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

To Top