उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनाव 2022 नैनीताल जनपद के शाम 5 बजे तक के ताजा वोट अपडेट:- नैनीताल जिले की कई विधानसभाओ में आये चौंकाने वाले आंकड़े …..देखने के लिये तुरंत क्लिक करें

नैनीताल छह विधानसभाओं में शाम तक का पोलिंग परसेंटेज सामने आ गया है 8 बजे से शुरू हुए मतदान में शाम 5 बजे तक कालाढूंगी में 65.77% मतदान हुआ, जबकि लालकुआं में 67.05% मतदान हुआ है, जबकि नैनीताल में 53.02% मतदान हुआ है, रामनगर विधानसभा सीट में शाम 5 बजे तक 65.13 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया हल्द्वानी विधानसभा सीट में 5 बजे तक 63.25%, भीमताल विधानसभा सीट में शाम 5 बजे तक 62.01% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मैं दोपहर तक तेजी के साथ लालकुआं विधानसभा सीट से क्षेत्रवासियों ने जबरदस्त मतदान किया है, शाम 5 बजे बाद मतदाताओं की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है। मंडलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट लालकुआं क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों में पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र में हो रहे शांतिपूर्ण मतदान के संबंध में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। लालकुआं विधानसभा सीट के अंतर्गत बिन्दुखत्ता से चोरगलिया तक कुल 6 जोनल क्षेत्रों एवं 16 सेक्टरों में लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने के चलते यह सीट सबसे अधिक हॉट सीट बन गई है। जिसके चलते तमाम वरिष्ठ अधिकारी चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दोलिया को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।
कुल मिलाकर जहां लाल कुआं विधानसभा सीट भी वीआईपी होने के बाद यहां मतदाताओं में जबरदस्त जोश दिखाई दे रहा है और जिले में सबसे अधिक वोट प्रतिशत भी लाल कुआं का हो चुका है वहीं नैनीताल शाम 5:00 बजे तक सबसे नीचे पायदान में बना हुआ है देखना होगा कि शाम 6:00 बजे तक पूरे नैनीताल जनपद की विभिन्न विधानसभाओं में वोट प्रतिशत क्या रहता है।

To Top