उत्तराखण्ड

नैनीताल दुग्ध संघ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इन करोड़ों रुपए की योजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आयोजित 72 एवं 73 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन विधिवत हुआ शुरू। राज्य की दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत शुभारंभ, इस मौके पर करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया गया।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आज प्रातः संघ के 71 व एवं 72 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य की दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य, विधायक नवीन दुम्का, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे ब्लॉक प्रमुखों ने शिरकत की। उक्त कार्यक्रम में 6 सौ से अधिक जनपद के दुग्ध उत्पादकों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस अवसर पर उत्पादकों को सरकार एवं दुग्ध संघ द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एनपीडीडी योजना के तहत 71 लाख रुपए की लागत से वासर ट्रांसफार्मर, हाई स्पीड दुग्ध पैकिंग मशीन, दही फिनिशिंग मशीन, 48 लाख रुपए की लागत की शीशी टाइल्स रोड का लोकार्पण, 34 लाख90 हजार की लागत से सर्विस ब्लॉक व अन्य कार्यों का लोकार्पण, 45 लाख रुपए की लागत से छोई रामनगर में दुग्ध अवशीतन केंद्र का लोकार्पण, और 20 लाख रुपए की लागत से नैनीताल दुग्ध संघ में डीप फ्रीज यूनिट का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर दुग्ध संघ की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मंडी परिषद के पूर्व चेयरमैन गजराज बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, उप निदेशक डीपी सिंह यूसीडीएफ के महाप्रबंधक एचएस कुटोला, धारी की ब्लाक प्रमुख आशा रानी, मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद रौतेला, भाजपा के नारायण सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, दुग्ध उत्पादक संजय किरोला, राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

To Top