उत्तराखण्ड

विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआं और बिंदुखत्ता मालिकाना हक को लेकर उठाए यह सवाल…………………….

विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने वन अधिकार अधिनियम के तहत बिंदुखत्ता का सर्वे, लालकुआं मालिकाना हक की अवधि 2 वर्ष करने समेत कई सवाल उठाए

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा सत्र के दौरान वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत बिंदुखत्ता व अन्य वन भूमि में काबिज क्षेत्रों के सर्वेक्षण, जीर्ण-क्षीर्ण जीआईसी धौलाखेड़ा समेत अन्य कई विद्यालयों का ध्वस्तीकरण एवं जीर्णोद्धार करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा सदन में सवाल उठाए।
गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लाल कुआं मोटाहल्दू, खेड़ा, चोरगलिया और दौलतपुर अस्पतालों में चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ की कमी को पूरा करने, जीर्ण-शीर्ण जीजीआईसी धौलाखेड़ा सहित कई स्कूलों के ध्वस्तीकरण एवं पुनर्निर्माण, पेपर मिलों व जमाखोरों के भूसा खरीद‌ने पर रोक लगाने, लालकुआ में काबिज भूमि पर मालिकाना हक देने के आदेश को एकमुश्त अवधि दो वर्ष करने, इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिये रोजगारपरख व व्यक्तित्व विकास हेतु पाठ्यक्रम लागू करने, लालकुआं, खेडा, दौलतपुर, मोटाहल्दू और चोरगलिया के अस्पतालों में
चिकित्सकों एवं स्टाफ की तैनाती, वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत बिन्दुखत्ता व अन्य वन भूमि में काबिज क्षेत्र के सर्वे की मांग की गई।

To Top