उत्तराखण्ड

दो टूक:- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कह दी यह बात…

लालकुआं। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के बड़े नेता का नाम चर्चाओं में आने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा उत्तराखंड में पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने में राज्य की पुलिस नाकाम रही, उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से ही अंकिता भंडारी को न्याय मिल सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों को सजा दिलाने तक कांग्रेस इस मामले में लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेगी।

To Top