हल्द्वानी। हाल ही में लालकुआं की तत्कालीन पटवारी पूजा रानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से नाराज उत्तराखंड लेखपाल संघ ने पुनः हल्द्वानी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए एक और व्यक्ति पर हल्द्वानी की पटवारी को धमकाने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड लेखपाल संघ ने कुछ लोगों पर धमकाते हुए काम का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाते हुवे उन्होंने तहसीलदार कुलदीप पांडे को ज्ञापन सौंपकर कार्य के दौरान आ रही बाधा को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में राजस्व उप निरीक्षक पूजा रानी के विरुद्ध बिना किसी संलिप्तता के प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना के बाद कुछ लोग आत्महत्या प्रकरण की धमकी देकर काम का दबाव बना रहे हैं। बताया कि हल्द्वानी में कार्यरत मीनाक्षी को भी एक व्यक्ति ने उसके पक्ष में रिपोर्ट न लगाने पर मौखिक रूप से जहर खाने की धमकी दी है।
गौजाजाली के एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन की जांच आख्या से संतुष्ट न होने पर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद आत्महत्या की भी धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराए। संघ के तहसील अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने कहा है कि धमकियां उनके मनोबल को तोड़ रही हैं। ज्ञापन देने वालों गोपाल सिंह, अरुण वर्मा, सुनीता लोहनी, नैंसी राणा, अनीता पांडे, गीता जोशी, चंद्रशेखर रहे।
