उत्तराखण्ड

लालकुआं निकाय चुनाव के लिए रेलगाड़ी द्वारा लाई जा रही थी शराब…………….. जीआरपी पुलिस ने लालकुआं निवासी इस व्यक्ति को अवैध शराब के साथ नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार…………………….

लालकुआं। लालकुआं नगर में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उधम सिंह नगर जनपद से टांडा के जंगल, गौला नदी और गूलरभोज से रेलगाड़ी द्वारा कच्ची शराब की आपूर्ति की जा रही है, आज काशीपुर वाली ट्रेन से अवैध कच्ची शराब ला रहे शराब तस्कर को जीआरपी पुलिस ने रंगे हाथों से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को अवैैध कच्ची शराब की बिकी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी चौकी जीआरपी लालकुआं मय हमराही टीम द्वारा आज दिनांक 09-01-2025 को दोपहर को काशीपुर से आई रेलगाड़ी से अवैध कच्ची शराब ला रहे अभियुक्त मुकुुल राय पुत्र कालीकांत राय निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं थाना लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 58 वर्ष को 22 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम FIR N0- 1/25 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम मुकुल राय उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है । इससे पूर्व भी उक्त आरोपी लाल कुआं पुलिस द्वारा अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
मुकदमा अपराध संख्या 217/2024, धारा 60 Ex act थाना कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल
पुलिस टीमः-
1— उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी
2- हे0कानि0 रणधीर सिंह राणा
3- कानि0 राजेश कुमार

To Top