

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रतिष्ठित एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ के लिए आज मतदान के बाद देर रात तक मतगणना चलती रही, इसके बाद अंततः छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। एबीवीपी के अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की।
15वें और अंतिम राउंड की मतगणना के बाद अभिषेक गोस्वामी को 1625 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल बोरा को 1465 वोट प्राप्त हुए। इस तरह अभिषेक को 160 वोटों की निर्णायक बढ़त मिली।
एबीवीपी की इस जीत के साथ ही संगठन ने कॉलेज में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा है।
